39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BSEB Exam : मैट्रिक के तर्ज पर पहली बार नौवीं की परीक्षा आज से, पहली पाली में होगी विज्ञान की परीक्षा

मैट्रिक के पैटर्न पर नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पहली बार शुक्रवार से शुरू हो रही है. पहले दिन पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी.

पटना. मैट्रिक के पैटर्न पर नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पहली बार शुक्रवार से शुरू हो रही है. पहले दिन पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी.

परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 तक चलेगा. वहीं, दूसरी पाली में गणित की परीक्षा 1:45 से शाम पांच बजे तक होगी. स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र को पढ़ने व समझने के लिए दिया जायेगा.

दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी गयी है. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत व गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा होगी.

परीक्षा बिहार बोर्ड आयोजित कर रहा है. परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी. 27 और 28 फरवरी को यह परीक्षा नहीं होगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा चार मार्च को होगी. परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र के साथ-साथ ओएमआर उत्तर पत्रक भी बोर्ड ने उपलब्ध कराये हैं.

शेष व्यवस्था स्कूल स्तर पर होगी. उत्तरपुस्तिका, अन्य सामग्री, परीक्षा संचालन की संपूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ कदाचार रोकने के लिए योग्य वीक्षकों की नियुक्ति, मूल्यांकन कार्य के निष्पादन के साथ परीक्षा में सफल, असफल और अनुपस्थित स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर बोर्ड को उपलब्ध करायी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें