14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 10th Second Topper: मिठाई की दुकान चलाने वाले की बेटी बनी बिहार की सेकेंड टॉपर

Bihar Board 10th Second Topper: सानिया गणित में मिले अंक से नाराज है. उसे विश्वास था कि उसे सौ में सौ नंबर मिलेंगे. लेकिन उसे चार नंबर कम आये हैं. इस बात से वो मायूस है. भविष्य में वह डॉक्टर बनना चाहती है.

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 बिहार बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी रिजल्ट में नवादा की सानिया बिहार भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. सानिया को कुल 486 नंबर मिले हैं. इनके पिता पेशे से मिठाई दुकानदार हैं. सानिया ने अपनी इस सफलता पर कहा कि “मुझे जो नंबर आए हैं उससे ज्यादा आना चाहिए था. मैथ का हमने 100 नंबर का पूरा सवाल हल किया था. हालांकि टोटल में जो नंबर 486 नंबर वह ठीक है. मैथ में हमें और नंबर आना चाहिए था.

गणित में कम अंक आने से है दुखी

सानिया का कहना है कि मैथ की परीक्षा देकर घर लौटने पर हमने प्रश्न व उत्तर का मिलान किया था, हमने प्रश्न के जवाब शत-प्रतिशत सही लिखकर आई थी. लेकिन कम नंबर आया है. जिस कराण मुझे थोड़ा दुख है. छात्रा ने बताया कि उसने रजौली में ही निजी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. फिर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली से मैट्रिक की परीक्षा दी. चार भाई-बहनों में सबसे छोटी सानिया की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. छात्रा ने बताया कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. ताकि वो समाज की सेवा कर सके. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया. मैट्रिक में बिहार की सेकंड टॉपर बनने पर सानिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहती है सानिया

सानिया नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली की रहने वाली है. सानिया के पिता उदय प्रसाद रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं. छात्रा ने 486 अंक लाकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है.

पिता की आंखों से छलके आंसू

बेटी के सेकंड टॉपर बनने की बात सुनकर पिता उदय प्रसाद की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. बेटी की इस सफलता पर उन्होंने अपनी बेटी को गले लगाकर बधाई दी और मिठाई भी खिलाई. उन्होंने कहा कि बेटी ने राज्य भर में परिवार का मान बढ़ा दिया है. आज वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें