28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में कलयुगी भाई ने बहन को मारी तीन गोली, मृतक के पति ने बतायी ये वजह

बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस भाई ने बहन को पुरानी मोतिचक गांव से ससुराल भेजा था, उसी भाई ने महज 15 हजार कर्ज नहीं चुकाने पर सगे बहन को गोलियों से छलनी कर दिया.

बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस भाई ने बहन को पुरानी मोतिचक गांव से ससुराल भेजा था, उसी भाई ने महज 15 हजार कर्ज नहीं चुकाने पर सगे बहन को गोलियों से छलनी कर दिया. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिचक निवासी गूडू मंडल अपनी बहन के ससुराल विनोवानगर सुलतानगंज पहुंच कर गोली मारकर हत्या कर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कंलकित कर दिया.

Also Read: सावधान! पटना की सड़कों पर इस इलाके में घूम रहा है मोबाइल चोरों का गैंग, हर महीनें उड़ा रहे 67 लाख रुपये के फोन

मृतक महिला मुन्नी देवी का बड़ा पुत्र विकास कुमार ने बताया कि पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण जुगाड़ गाड़ी चला कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उसने बताया कि वह चार भाई है और दो बहन है. घर बनाने के लिये जमीन नही है. इसलिए सरकारी जमीन पर झोपड़ी बना कर रहते हैं. उसकी मां ने छोटा भाई व बहन की पढ़ाई के लिए मामा गूडू मंडल से पूर्व मे 15 हजार रु लिया था. इसके बाद दोनों भाई की सरकारी नौकरी हो गयी. उसके बाद मामा का लिया 15 हजार कर्ज मामी को लौटा दिया गया. लेकिन मामा हमेशा पैसा वापस नहीं लौटने की बात कहकर पैसा की मांग करते थे. जबकि मामी ने भी कर्ज का पैसा वापस मिलने की बात मामा से कह रही थी. लेकिन मामा गूडू मंडल अपने बात पर अडिग होकर कर्ज का पैसा देने को कह रहे थे.

बेटे को पढ़ाने के लिए लिया था कर्ज

बताया गया कि मुन्नी देवी ने मजबूरी में कर्ज लिया था. समय पर कर्ज का पैसा लौटा दिया. इसके बाद मृतक महिला के दो पुत्र की सरकारी नौकरी हुई, तो गूडू मंडल को पैसा का लालच अधिक हो गया. इसी को लेकर गूडू अक्सर बहन के घर पहुंच कर पैसा की मांग करता था. बहन ने भरोसा दिलाया था कि 15 हजार रुपया और दे देंगे, लेकिन इसी बीच वह हथियार लेकर बहन का बासा पहुंचा और गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मामा ने बहनोई के सामने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने गुड्डू मंडल की बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक के पति के बयान पर मामला दर्ज कर कारवाई करने में जुटी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें