10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert: स्नातक की पहली चयन सूची कल होगी जारी, इस गलती से एडमिशन का दावा हो जाएगा खत्म

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 16 जून को जारी होगी. इस सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम शामिल होगा, उसे संबंधित कॉलेज में नामांकन लेना होगा. जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे, उनका दावा दूसरी सूची के लिए समाप्त हो जायेगा.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 16 जून को जारी होगी. इस सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम शामिल होगा, उसे संबंधित कॉलेज में नामांकन लेना होगा. जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे, उनका दावा दूसरी सूची के लिए समाप्त हो जायेगा. 17 से 24 जून तक कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से योजना तैयार की गयी है. आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से 10 कॉलेजों का विकल्प ले लिया गया है, ताकि संबंधित विषय में जिस कॉलेज की मेरिट में जगह मिले, वह आवंटित किया जा सके. हालांकि विषय के विकल्प में इस बार ऑनर्स के एक विषय को चुनने की छूट थी, जबकि पहले तीन विषयों का विकल्प लिया जाता था. विवि के अधिकारियों का कहना है कि स्नातक में नामांकन के लिए जो कार्यक्रम निर्धारित है, उसका सख्ती से पालन किया जायेगा. 30 जून तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके तीन जुलाई से प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.

26 जून को जारी होगी दूसरी सूची, 30 तक होगा नामांकन

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि पहली चयन सूची में ही अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. पहले से 10वें विकल्प तक के कॉलेज में किसी का आवंटन किया जा सकता है. 24 जून को पहली चयन सूची के आधार पर नामांकन पूरा होने के बाद सभी कॉलेजों को पोर्टल पर देर शाम तक अपडेट करना है. इसके बाद जो सीट खाली रह जायेगी, उसके लिए दूसरी चयन सूची 26 जून को जारी की जायेगी. इसमें शामिल छात्र-छात्राओं को 28 से 30 जून तक नामांकन के लिए मौका दिया जायेगा.

Also Read: सावधान! बैंक लोन लेकर घर बैठने वालों की अब खैर नहीं, होने वाली है ये बड़ी कार्रवाई
115 कॉलेजों के लिए आये हैं 1.13 लाख आवेदन

विश्वविद्यालय के 115 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. ये कॉलेज मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर जिले में स्थित है. स्नातक सत्र 2024-27 में डेढ़ लाख से अधिक सीट निर्धारित है, जिसके लिए एक लाख 13 हजार 155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 94761 ने बीए, 4765 ने बीकॉम व 13629 ने बीएससी के लिए आवेदन किया है.

पीजी में नामांकन 19 से, 15 जुलाई से चलेगी क्लास

पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 17 जून को पहली चयन सूची जारी की जायेगी. 19 से 24 जून तक पहली सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन का समय दिया गया है. वहीं दूसरी चयन सूची 28 जून को जारी की जायेगी. 30 जून से पांच जुलाई तक इसमें शामिल अभ्यर्थी 30 जून से पांच जुलाई तक दाखिला लेंगे. पीजी की कक्षाएं 15 जुलाई से संबंधित विभाग व कॉलेजों में संचालित की जायेंगी. पीजी के लिए 11456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें एम के लिए 7015, एमकॉम के लिए 1368 और एमएससी के लिए 3073 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें