Bpsc Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की जल्द बहाली होने जा रही है. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पीसी के जरिए जानकारी साझा की है. अभ्यर्थियों की ओर से कुछ मुद्दे उठाए गए जिसको लेकर बैठक की गई. अभ्यर्थियों द्वारा महत्वपूर्ण मांग की गई थी कि अपीयरिंग कैंडिडेट को मौका मिले. इसके लिए आयोग ने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है. आज से कल तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है. वहीं, 31 अगस्त 2023 तक परीक्षा देने वालों को मौका मिलेगा. डीएलएड और बीएड पास दोनों अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा.
अपीयरिंग वाले अभ्यर्थी को भी मिलेगा मौका
अपीयरिंग वाले अभ्यर्थी को भी बीपीएससी की ओर से मौका दिया जाएगा. साथ ही सीटीईटी पास को भी मौका मिलेगा. फिलहाल, सिलेबस के विस्तार की कोई जरूरत नहीं बतायी गई है. प्राइमरी अध्यापकों के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस ही बीपीएससी के लिए लागू किया जाएगा. नौवीं व 10वीं के लिए एनसीआरटी का पाठ्यक्रम इस परीक्षा में भी रहने वाला है. जबकि, प्राथमिक विद्यालय के लिए SCERT का पाठ्यक्रम होने वाला है. भाषा के लिए 100 नंबर होने वाले है. यह परीक्षा दो घंटे की होगी. भाषा का पेपर क्वालीफाइंग करना होगा. दो से तीन महीने में परीक्षा परिणाम की घोषणा होगी.
परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किग
मेन पेपर में 150 सवाल रखे गए थे. इसे अब कम कर दिया गया है. मुख्य पेपर में 120 सवाल होंगे. मुख्य पेपर के आधार पर मेधा सूची जारी की जाएगी. एक पद के लिए एक मेन पेपर की परीक्षा होगी. दो पद के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दो पेपर पढ़ने पड़ेंगे. वहीं, 15 जून से आवेदन लेने की संभावना जताई गई है. दूसरी ओर परीक्षा में निगेटिव मार्किग होगी. फिलहाल, प्राइमरी के सिलेबस में बदलाव नहीं किया जाएगा.
Published By: Sakshi Shiva