28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 867 अभ्यर्थी सफल, इस लिंक से फटाफट करें चेक

BPSC 68th Mains Exam Result: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा चुकी है. अभ्यर्थी इस परिणाम का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसके बाद अब इसे बीपीएससी की ओर से जारी कर दिया गया है.

BPSC 68th Mains Exam Result: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम आ चुका है. अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का अब साक्षात्कार होगा. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जल्द ही इंटरव्यू के लिए शेड्यूल को जारी किया जाएगा. फिलहाल, परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है. उम्मीदवारों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. इस परीक्षा की वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरूआत 25 नवंबर 2022 को की गई थी. इसके बाद 30 दिसंबर 2022 तक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 12 फरवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा 27 मार्च 2023 को हुई थी. इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था और अब मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. BPSC की आधिकारीक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

324 पदों पर नियुक्ति के लिए हुई थी परीक्षा

इस परीक्षा में 867 छात्र सफल हुए है. बाहर से ज्यादा सेवाओं के 324 पदों पर नियुक्ति के लिए 12 से 18 मई के बीच परीक्षा ली गई थी. इसके करीब तीन हजार 200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 867 सफल हु़ए हैं. इनमें अनारक्षित श्रेणी के 400, ईडब्ल्यूएस के 76, अनुसूचित जाति के 120, अनुसूचित जनजाति कोटि के 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 122, पिछड़ा वर्ग के 120 एवं पिछड़े वर्ग की महिला कोटि की 16 अभ्यर्थी शामिल हैं. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्विट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि रिजल्ट आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए भेज दिया गया हे. जनवरी के दूसरे सप्ताह में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.

Also Read: सोनपुर मेला में ‘रेल ग्राम’ का हुआ उद्घाटन, सिग्नल से लेकर कई चीजों से हो रूबरू, जानिए खासियत
ऐसे चेक करें परीक्षा का परिणाम

बीपीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए आधिकारीक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर नोटिस के विकल्प पर क्लिक करना होगा. बीपीएससी 68वीं मेन्स परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर रिजल्ट का पीडीएफ फॉर्मेट खुल जाएगा. इसमें अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा के परिणाम को चेक किया जा सकता है. परीक्षा के परिणाम को देखने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी को अपने पास रखना जरूरी है.

Also Read: सोनपुर मेला में लगेगा यातायात पुलिस का स्टॉल, मेगा फोन व स्पीड गन की होगी प्रदर्शनी, जानिए क्या होगा लाभ
जनवरी के दूसरे सप्ताह में साक्षात्कार

बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है.पास होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर को रिजल्ट के पीडीएफ में अंकित किया गया है. 324 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसमें एसडीएम, डीएसपी और एक्साइज इंस्पेक्टर के पद है. फिलहाल, इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा और यह साल 2024 के जनवरी के दूसरे सप्ताह में लिया जाएगा. इंटरव्यू के लिए शेड्यूल का छात्रों को इंतजार है. इसे भी जल्द बीपीएससी की ओर से जारी कर दिया जाएगा.

डाउनलोड करने के लिए आज आखिरी मौका

वहीं, कुछ दिनों पहले बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का आंसरशीट जारी हुआ था. रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकते हैं. 29 नवंबर से चार दिसंबर के लिए यह खुली हुई है. इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों के पास आज आखिरी मौका है. बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट के जरिए इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 को हुआ था. वहीं, सोमवार तक अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.

Also Read: बिहार के स्कूलों में मिशन दक्ष की शुरुआत, जानिए इसको लेकर केके पाठक का क्या है आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें