मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र स्थित एक ब्वॉयज हॉस्टल के समीप बाजार से लौट रही डॉ. कुमारी वंदना के गले से सोने की चेन छीन लिया गया. काले रंग के अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. चेन छिनने के दौरान महिला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी. उनके गले पर चेन झपटने के दौरान अपराधियों के नाखून लगने से जख्म का निशान बन गया है. घटना को लेकर पीड़िता ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चेन छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है.
मामले की जांच की जा रही : पुलिस
थाने में दर्ज प्राथमिकी में डॉ. कुमारी वंदना ने बताया है कि वह थाना क्षेत्र के नागेंद्र नगर लेन नंबर एक की रहने वाली है. वह मंगलवार की दोपहर 2:45 बजे बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान नॉर्थ प्वाइंट स्कूल होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान एक ब्वॉयज हॉस्टल के समीप उनका पीछा करते हुए बाइक सवार दो अपराधी आए. पहले उनके आगे बाइक लेकर निकल गया. फिर बाइक घुमा कर धीरे- धीरे उनके सामने आया. जैसे ही वह सफेद कार को पार कर रही थी कि अपराधी झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.