14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान ड्यूटी में तैनात कर्मी अब ट्रेनिंग स्थल पर ही कर सकेंगे वोट

जिले में चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हजारों मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. अब उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बिहारशरीफ. जिले में चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हजारों मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. अब उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनके लिए विशेष व्यवस्था करते हुए प्रशासन ने उनकी ट्रेनिंग के स्थान पर ही डाक मतपत्र से वोटिंग की सुविधा शुरू की है. जो कर्मी अपना फॉर्म (प्रपत्र 12) जमा कर चुके हैं, उनके लिए निर्धारित तिथियों और स्थानों पर वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. 23, 24, 25 और 29 अक्तूबर को आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के दौरान ही आवासीय मॉडल स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय (कमरूद्दीनगंज), एसएस बालिका उच्च विद्यालय और नेशनल स्कूल (शेखाना) में वोटिंग की सुविधा रहेगी. अन्य अधिकारियों के लिए मतदान की तारीख को ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 25 अक्टूबर को समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) में डाक मतपत्र की व्यवस्था होगी. पुलिस कर्मियों के लिए: पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और होम गार्ड जवानों के लिए 30 अक्तूबर को पुलिस लाइन में बूथ बनाया जायेगा. जिले से बाहर तैनात मतदान कर्मी 28 और 29 अक्टूबर को टाउन हॉल में अपने वोट डाल सकेंगे. हेल्पर, ड्राइवर और क्लीनर के लिए इन सहायक कर्मियों के लिए 3 और 4 नवंबर को जिले के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में विशेष बूथ बनाए गए हैं.

85 प्लस उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए वोटिंग आपके द्वार

प्रशासन ने 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के लिए भी अनूठी व्यवस्था की है. ऐसे इच्छुक मतदाता प्रपत्र 12-डी भरकर डाक मतपत्र से वोट कर सकते हैं. उनके लिए सबसे खास बात यह है कि उन्हें बूथ पर आने की जरूरत नहीं है. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को विशेष मतदान दल सीधे उनके घर जाकर उनका वोट लेंगे, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए. यह व्यवस्था चुनावी प्रक्रिया को और अधिक समावेशी एवं सहज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel