श्रद्धा के साथ की मां शारदे की आराधना

जिले में शुक्रवार को काफी धूमधाम के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर जिले की विभिन्न पूजा समितियों के साथ-साथ सरकारी तथा निजी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में सरस्वती पूजा मनाई गई.
बिहारशरीफ. जिले में शुक्रवार को काफी धूमधाम के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर जिले की विभिन्न पूजा समितियों के साथ-साथ सरकारी तथा निजी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में सरस्वती पूजा मनाई गई. बसंत पंचमी के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में स्थित निजी स्कूलों में इस अवसर पर खास उत्साह रहा. विद्यालय परिसरों को रंग-बिरंगी झण्डियों, फूलों तथा गुब्बारों से आकर्षक सजावट की गई. वहीं मां सरस्वती की प्रतिमाओं को भव्य रूप से स्थापित किया गया. सुबह से ही विद्यालयों में बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ जुटने लगी. बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर पूरे श्रद्धा भाव से मां शारदे की आराधना की. पूजा-अर्चना के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में स्कूल के सचिव अरविंद कुमार तथा प्राचार्या अनीमा सिंह की देखरेख में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मां सरस्वती के महत्व के बारे में जानकारी दी और शिक्षा, ज्ञान व संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला. इधर श्री साईं स्कूल भैंसासुर में निदेशक आनंद कुमार तथा प्राचार्या हेमा कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने सरस्वती पूजा मनाई. इसी प्रकार विज किड्स प्ले स्कूल कमरुद्दीनगंज में स्कूल के निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा की. स्थानीय विद्यादर्शन प्ले स्कूल, मनोकामना मंदिर, पालिका बाजार में निदेशक इं. संदीप कुमार व इं. देव प्रकाश के कुशल निर्देशन में बच्चों के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इधर एनएसएन पब्लिक स्कूल मालती अस्थावां में निदेशक रणवीर सिंह के नेतृत्व में भव्य व आकर्षक ढंग से सरस्वती पूजा मनाई गई. इसी प्रकार स्थानीय मोसादपुर स्थित लाल क्लासेस कांसेप्ट स्कूल में भी छात्र-छात्राओं के द्वारा धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक देवीलाल सर के नेतृत्व में बच्चों के द्वारा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सरस्वती पूजा के अवसर पर किड्स केयर कान्वेंट, हाजीपुर मोहल्ला, बिहार शरीफ में निदेशक विनय कुमार की देखरेख में स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई. स्थानीय खंदकपर स्थित संत जेवियर गर्ल्स स्कूल, खंदक पर में डायरेक्ट कुमारी खुशबू सिंह तथा सचिव पंकज कुमार की देखरेख में छात्राओं ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई. इसी प्रकार सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीताराम मेमोरियल बीएड कॉलेज मालती अस्थावां तथा जीडी गोयनका हेल्थ केयर एकेडमी में संस्थापक प्रबंध निदेशक डॉ अर्जुन प्रसाद सिन्हा तथा प्रबंध निदेशक इं. राजीव रंजन के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने धूमधाम से विद्या की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना की. स्कूलों में पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी सहभागिता निभाई. कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई, जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा. अभिभावकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में संस्कार, अनुशासन और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




