बिहारशरीफ. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के निर्देश के आलोक में नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा द्वारा शहर के सभी बूथों एवं नालंदा कॉलेज वज्रगृह की सफाई से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में नगर प्रबंधक द्वारा सभी सुपरवाइजरों एवं वार्ड जमादारों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने अपने वार्ड में अवस्थित बूथ (चलंत बूथ सहित) सभी की आवश्यक साफ सफाई, चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अविलंब एवं निश्चित रूप से कर लेंगे. नालंदा कॉलेज (व्रजगृह) में प्रतिनियुक्त सभी सुपरवाइजर एवं वार्ड जमादार अपने अपने पालीवार एवं विधानसभावार सफाई कर्मी से आवश्यक सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा द्वारा सभी सुपरवाइजर एवं वार्ड जमादारों को निदेशित किया गया कि चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैँ. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन सुनियोजित ढंग से करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

