शेखपुरा. सदर प्रखंड के कुरौनी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित फिल्मों एवं लीफलेट के माध्यम से प्राप्त की और विभिन्न योजनाओं से मिले अब तक के लाभ को भी साझा किया. इस अवसर पर उपस्थित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, संतोष कुमार सोनू ने महिलाओं को समाज में बदलाव लाने, आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने और अपनी आमदनी को बढ़ाकर एक लाख से ऊपर करने हेतु विभिन्न स्वरोजगार करने की और बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाप्त करने की शपथ दिलायी.इस मौके पर मुस्कान कुमारी ने गांव में एक 2 हाई स्कूल की आकांक्षा रखी. 11वीं की पढ़ाई करने अभी उसे काफी दूर जाना पड़ता है. गांव के अन्य छोटे बच्चों को भी भविष्य में ऐसी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए इन्होंने सरकार से अपनी आकांक्षा रखी है.महिला संवाद में आयी कुछ महिलाओं ने गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन की आकांक्षा रखी.इसके अलावा ग्रामीणों को वित्तीय लेन-देन करने में काफी कठिनाई होती है, जिसके समाधान पर विचार करते हुए गांव में एक बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र की आकांक्षा रखी.बरबीघा के पांक अंतर्गत छोटी मुसापुर गांव में आयोजित महिला संवाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और महिलाओं से सरकार से की जाने वाली आकांक्षाओं पर बात किया.अरियरी प्रखंड अंतर्गत ऐफनी पंचायत एवं चोरवर पंचायत के जखौर गांव में, बरबीघा प्रखंड के केवटी डीह निजामत के मध्य विद्यालय के निकट एवं पांक अंतर्गत छोटी मुसापुर गांव में, चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चेवाड़ा गांव के बड़ी दुर्गा मंदिर के निकट एवं एकरामा में केमरा गांव में और सदर प्रखंड के मेंहूंस पंचायत अंतर्गत कुरौनी गांव के दुर्गा स्थान के समीप एवं गवय गांव में महिला संवाद आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है