बिहारशरीफ. तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में 12वीं के बच्चों का विदाई समारोह साथ ही साथ वर्ग दसवीं के बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन साध्वी श्री रोहिणी जी महाराज तथा लंदन से आए हुए बकुल भाई के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर साध्वी श्री रोहिणी जी महाराज जी ने आचार्य श्री ताई मां के संदेशों को बच्चों तक पहुंचाते हुए अपने संबोधन में में कहा कि आज का यह विदाई क्षण भावनाओं से भरा है. आपने विद्यालय में अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के साथ जो सीख अर्जित की है, वही आपकी सबसे बड़ी पूँजी है. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आत्मविश्वास, ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे. साध्वी श्री डॉ. संप्रज्ञा जी, एकेडमिक इंचार्ज गीता जैन, दीपिका भारद्वाज, प्राचार्य डॉ कौशल किशोर कौशिक, उपप्राचार्य डॉ सुधीर कुमार, नीतू जैन ने भी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए. आचार्य श्री ताई मां के अन्य भक्तों में से एक लंदन से आए हुए बकुल भाई ने भी अपने संबोधन में बच्चों के परिश्रम, लग्न, उत्साह, समर्पण की भावना की देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ. सुधीर कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. कौशल किशोर कौशिक ने भी बच्चों को आगे आने वाली जीवन में चुनौतियां का सामना करने और लक्ष्य की प्राप्ति तक सतत प्रयत्नशील रहने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मोके पर साध्वी श्री रोहिणी जी महाराज ने जीवन की नई यात्रा में आने वाली चुनौतियों को अवसर समझकर स्वीकार करें, निरंतर सीखते रहें और अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें. अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय का नाम सदैव उज्ज्वल करें—यही हमारी आपसे अपेक्षा है. इस अवसर पर नीतू जैन, बृजेश कुमार, विजय कुमार कुशवाहा, नीतीश कुमार, गौतम कुमार, कुणाल राज के साथ साथ सभी शिक्षक महोदय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

