राजगीर.
राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य पथ (फोरलेन) पर झालर गांव के सामने डाक बाबा और तालाब के समीप एक अधेड़ महिला की क्रेन से कुचलकर मौत हो गयी है. यह घटना सड़क पार करने के दौरान हुई है. यह घटना मंगलवार को करीब 10 बजे सुबह की है. मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के पनहेसा निवासी मरहूम नेयाज की पत्नी रेहाना खातून के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाली बजरंग क्रेन सर्विस को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. क्रेन का चालक दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहा है. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृत्यु का रोजा में थी. रोजा में वह गांव-गांव जाकर फिदरा जकात मांगने का काम करती थी. मंगलवार की सुबह वह झालर गांव से फिदरा जकात मांग कर दूसरे गांव जाने के लिए तालाब के पास फोरलेन सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान उत्तर दिशा से राजगीर की ओर आ रही क्रेन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार और सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गये. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा की जा रही सड़क जाम को समझा बूझकर समाप्त कराया गया है. कुछ देर बाद यातायात पूर्ववत सामान्य हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मृतक के पुत्र को तत्काल 20 हजार रुपये मुख्यमंत्री सामाजिक कोष से दिया जायेगा. राजगीर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल ने सरकारी सहायता दिलाने में मृतक परिवार को बढ़चढ़ कर सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सड़क दुर्घटना में आपदा के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये के भुगतान के लिए अंचलाधिकारी, सिलाव के पास आवेदन दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है