10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की टक्कर से वार्ड सदस्य की मौत

नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में वार्ड सदस्य कमलेश यादव की मौत हो गयी. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में वार्ड सदस्य कमलेश यादव की मौत हो गयी. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मृतक पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के निजामत गांव निवासी स्व गणेश प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव वार्ड सदस्य है. परिजनों के अनुसार कमलेश यादव अपनी बाइक से निजामत गांव से अपने ससुराल नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान दरूआरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कमलेश यादव की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजन और स्थानीय लोग शोकाकुल हैं और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि परिजनों के आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से यूपी के मजदूर की मौत अस्थावां. अस्थावां थाना क्षेत्र के बिहार -शेखपुरा मार्ग पर मालती गांव की समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से यूपी के एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक उत्तर प्रदेश के संभल जिला निवासी मोहम्मद जमील का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद था. अस्थावां थानाध्यक्ष लाल मुनि दुबे ने बताया कि मृतक मालती गांव के समीप ईंट भट्ठा पर काम करता था. युवक शाम को खाना बनाने के लिए रसोई गैस सिलिंडर लेकर बाजार से लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel