25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिजली को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क

गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से जिले में 25 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी कई इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है. रहुई प्रखंड के इकबालगंज गांव में अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को इकबालगंज हनुमान मंदिर के पास मुख मार्ग सड़क को जाम कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहारशरीफ. गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से जिले में 25 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी कई इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है. रहुई प्रखंड के इकबालगंज गांव में अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को इकबालगंज हनुमान मंदिर के पास मुख मार्ग सड़क को जाम कर दिया. इस कारण मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. आक्रोशित गांव के जगदीश प्रसाद, दिनेश पासवान, सुशील कुमार, मिंटू कुमार, रूदल यादव, बब्लू यादव, रंजीत कुमार महतो, नीरज कुमार, कामेश्वर यादव, मनोज मिस्त्री, पालनी देवी, गुल्ली देवी, सबो देवी, सुनीता देवी, रिंकी देवी, समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा है. साथ ही पानी की भी भारी किल्लत है, जिससे लोगों को 3-4 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में शहरी लाइन से बिजली आती थी, तब कोई परेशानी नहीं होती थी। लेकिन जब से ग्रामीण लाइन से आपूर्ति शुरू हुई है, तब से बार-बार बिजली गुल हो जाती है.बिजली और पानी बहाल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बीडीओ धर्मराज मौके पर पहुंचे और 2-3 घंटे के भीतर आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel