शेखपुरा. शेखपुरा में 5 अप्रैल को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बेहद ऐतिहासिक होगा. जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र यादव ने यह बातें कही. उन्होंने बताया कि इस्लामिया स्कूल के मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. बिहार के लोग उनके विकास कार्यों से प्रभावित हैं. लोगएनडीए के जिला स्तरीय सम्मेलन में बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता शामिल होंगे . मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जात-पात, भ्रष्टाचार, अराजकता खत्म हुआ है. बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और 225 सीट जीट दर्ज करेगी.इस जिला सम्मेलन में एनडीए के सभी दलों के प्रमुख नेतागण शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

