बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामू भगीना मोड़ कोल्ड स्टोरेज के समीप बीते 4 जनवरी को बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर बाइक सवार सब्जी कारोबारी का अपहरण कर लिया और ढ़ाई लाख रूपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. इस पूरे घटनाक्रम में अपहरणकर्ताओं का वाहन सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. हालांकि बाद में अपहृत कारोबारी को बदमाशों ने देवधा गांव के पास बने ओवरब्रिज के पास लाकर छोड़ दिया. पीड़ित कारोबारी मगध कॉलोनी निवासी अरविंद चौधरी है़. पीड़ित के अनुसार, 4 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे वह अपनी दिनचर्या के अनुसार बाजार समिति जाने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे. कोल्ड स्टोरेज के निकट पहुंचते ही अचानक एक स्कॉर्पियो गाड़ी से आधा दर्जन बदमाश निकले और उन्हें घेर लिया. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने पिस्टल की बट से मारपीट की और जबरन उन्हें गाड़ी में बिठा लिया. बदमाशों ने सोने की अंगूठी, चेन और व्यवसाय के लिए रखे 2 लाख 20 हजार 700 रुपए लूट लिए एवं उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों ने अरविंद चौधरी को अपनी गाड़ी में बिठाकर मामू भगिना के पास स्थित फ्लाई ओवर से होते हुए देवधा गांव के पास बने रेलवे ओवरब्रिज पर ले गए. वहां उन्हें पुल के ऊपर छोड़कर बदमाश स्कॉर्पियो लेकर नवादा की ओर फरार हो गए. किसी तरह ओवरब्रिज से नीचे उतरने के बाद पीड़ित ने वहां गश्त कर रही 112 पुलिस की गाड़ी को रोककर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस तुरंत उन्हें लेकर घटनास्थल पर पहुंची और लहेरी थाना को सूचित किया गया. इस घटना से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सुराग सीसीटीवी फुटेज के रूप में सामने आया है, जिसमें वह स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दे रही है जिसमें बदमाश पीड़ित को लेकर गए थे. पीड़ित का कहना है कि घटना से एक दिन पहले भी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने उनकी रेकी की थी, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि यह एक सुनियोजित अपराध था. बताते चलें कि अरविंद चौधरी बाजार समिति में सब्जी का कारोबार करते हैं और प्रतिदिन सुबह बड़ी मात्रा में नकदी लेकर निकलते हैं, जिसकी जानकारी अपराधियों को थी. हालांकि, लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

