22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार सृजन के तहत 20 लाभुकों के बीच 166.45 लाख वितरित

समाहरणालय के मंथन सभागार में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना में प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित किया गया.

शेखपुरा. समाहरणालय के मंथन सभागार में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना में प्रधामंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित किया गया. इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कैम्प के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत कुल 12 तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत कुल-08 लाभुक यानि दोनों योजनाओं से कुल 20 लाभुकों को 166.45 लाख रूपये की राशि स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में वितरित किया गया. जिससे लाभुक अपना स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं तथा दूसरे लोगों को लाभ देगें.इसके साथ ही यह भी बताया गया कि शेखपुरा जिला अधिक से अधिक लघु उद्योगों की स्थापना हो सके इसके 12 तथा 24 मार्च को पुनः मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, उद्योग विभाग के सभी पदाधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक के साथ सभी बैंक के प्रबंधक उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें