शेखपुरा. जिले के बिना निबंधन के बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे क्लिनिक और अस्पतालों में डीएम आरिफ अहसन के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम राहुल कुमार ने सघन छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो एक अस्पताल और एक क्लिनिक को सील कर दिया गया. इस दौरान क्लीनिक संचालक छापेमारी से पहले ही वहां से भाग निकलने में सफल रहे.छापेमारी कर रहे एसडीएम राहुल सिंहा ने बताया कि नगर परिषद् क्षेत्र के जखराज स्थान स्थित दिव्या हेल्थ केयर और दल्लु मोड़ स्थित एस आर बी अस्पताल में छापेमारी किया गया. जिसमें गर्भपात से संबंधित कई दवाई भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ना तो इन अस्पतालों में कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर पाए गए और ना ही कोई नर्सिंग स्टाफ वहां मिले. जांच के क्रम में या स्पष्ट पाया गया कि वहां बगैर कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के ही मरीज का इलाज हो रहा था और जरूरत पड़ने पर उनका ऑपरेशन भी कर दिया जाता था .ऐसे में मरीज की जान पर हमेशा खतरा बना रहा था.इसके साथ ही दोनों अस्पतालों को वैध कागजातों और डिग्री न रहने पर सील किया गया है. साथ ही दोनों अस्पताल संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बग़ैर रजिस्ट्रेशन के ही बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे निजी अस्पतालों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से इसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है .हद तो यह है कि गंभीर बीमारियों में भी ऐसे अस्पतालों में बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर की उपस्थिति के ही कंपाउंडर के द्वारा भी ऑपरेशन कर दिया जाता है और इस स्थिति में कई बार अब तक कई मरीजों की जान अलग-अलग निजी अस्पतालों में जा चुकी है. बहरहाल छापेमारी के दौरान एसडीएम ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में चल रहे ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.छापेमारी के दौरान एसडीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

