बिहारशरीफ. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर नगर निगम के ट्रेक्टर से कुचल कर एक वृद्धा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं तेलमर थाना क्षेत्र के चिरैयापर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मानसिक रूप से परेशान वृद्धा की मौत हो गयी. संबंधित थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. बिहारशरीफ : ट्रैक्कर की चपेट में आकर महिला की मौत पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर पिलर संख्या 34 के समीप घटी. विकास नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ला में नगर निगम के ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद की 75 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई है. हालांकि उन्होंने विकास नगर मोहल्ले में भी मकान बना रखा है.मृतका के पुत्र मणिकांत कुमार बताया कि दोपहर को उनकी मां भाई के घर मंगला स्थान जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचकर चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे.यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. आसपास के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है. जिसमें ट्रैक्टर चालक महिला को कुचल कर चला गया. नंबर की पहचान कर चालक पर कार्रवाई की जाएगी. तेलमर : अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत : वहीं दूसरी घटना तेलमर थाना क्षेत्र के चिरैयापर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका वनगच्छा गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश बिंद की 70 वर्षीय पत्नी देवंती देवी है.मृतका के परिजन सुरेंद्र बिंद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनका मानसिक रूप से परेशान थी. कभी भी घर से निकल जाती थी शनिवार की देर रात घर से निकल गई इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई.थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद साह बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कई वाहन रौंदते हुए चला गया है. पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दी गई है. अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

