राजगीर. राजगीर – गिरियक मुख्य पथ में वाटर पार्क मोड़़ के पास शनिवार को दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज- अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायलों में राजगीर नई पोखर निवासी रामदेव सिंह के 50 वर्षीय शैलेंद्र सिंह और बरकटी निवासी राजेन्द्र सिंह के पुत्र प्रेम शंकर कुमार (उम्र 60 वर्ष) हैं. दोनों को चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर किया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी निवासी अभिषेक कुमार अपनी मोटरसाइकिल से राजगीर की ओर आ रहे थे. वहीं दूसरी ओर से नई पोखर निवासी शैलेंद्र सिंह भी मोटरसाइकिल से गिरियक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वाटर पार्क मोड़ के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. उन्होंने बताया कि मेघी निवासी मोटरसाइकिल चालक अभिषेक कुमार को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है