हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के रेडी पंचायत के सिपारा गांव के पश्चिम स्थित लोकाइन नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों समेत कुल छह लोग लोग डूब गये जिसमें दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोगों को सकुशल बचा लिया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छठ महापर्व के चौथे दिन उदयमान भास्कर को छठवर्ती अर्घ देने के लिए सिपारा गांव के कुछ लोग मुर्गियाचक छठ घाट पर एवं कुछ लोग सिपारा गांव के पश्चिम स्थित लोकाइन नदी में गये हुए थे. लोकाइन नदी में कुछ लोग स्नान करने के लिए छठ घाट 100 मीटर दक्षिण नदी में स्नान करने लगे, तभी पैर फिसल गया और देखते ही देखते दो युवतियां पानी में डूबने लगीं. इस दौरान कई लोग बचाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान छह लोग पानी बहाव में एक एक कर बह गये. पास में अन्य लोगों के सहयोग से दो लोगों को बचाया गया जबकि दो युवतियों एवं एक युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घर में हो रहे छठ पर्व की खुशियां पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. सिपारा गांव निवासी रामकुमार की पत्नी छठ व्रत की थी जिसे लेकर राजकुमार के यहां उनके परिवार के शिवम कुमार एवं रजनीश कुमार भी आया हुआ था. वर्षा कुमारी की शादी तय हो गयी थी जिसका एक नवंबर को दूल्हे का तिलक होना था जबकि रजनीश कुमार का बिहार पुलिस में चयन हो गया था. दिसंबर में काउंसलिंग थी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराया गया है. घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, एएसपी सुश्री शैलजा, बीडीओ अमर कुमार, सीओ मोहम्मद इकबाल, अनवर थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने स्थिति की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

