बिहारशरीफ. बेन थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव में मंगलवार दोपहर पइन में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान तुलसी मिस्त्री के 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और अखिलेश राम के 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोहन और गौरव अपने 10-12 साथियों के साथ लाला खंधे में पइन में स्नान करने गया था. पइन की गहरायी का सही आकलन न कर पाने के कारण दोनों गहरे पानी में चले गयी और डूबने से उनकी मौत हो गयी. साथी बच्चों ने तत्काल उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव निकालकर बेन पुलिस को सूचित किया. बेन थानाध्यक्ष रवि कुमार और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. इस हादसे से कुतलुपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. सोहन और गौरव छठी और आठवीं कक्षा में पढ़ते थे और ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. ग्रामीणों और परिजनों ने बच्चों की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.तीज व्रत के लिए मिट्टी लाने गयीं दो बच्चियां डूबीं, एक की मौत, दूसरी भर्ती
गोखुलपुर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में मंगलवार को तीज पर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. मिट्टी से भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां बनाने के लिए पानी किनारे मिट्टी लेने गयी 13 वर्षीया वर्षा कुमारी पानी में डूब गयी और उसकी मौत हो गयी. वहीं, 16 वर्षीया अंशु कुमारी को हरनौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसकी छोटी बहन सुरक्षित रही. मृत वर्षा कुमारी, गंगटा गांव के बिगहापर टोला के निवासी मुकेश यादव की पुत्री थी. हादसे के समय उसके साथ कौशल कुमार उर्फ सुनील यादव की पुत्री अंशु कुमारी (16 वर्ष) और प्रियांशु कुमारी (9 वर्ष) भी पानी किनारे मौजूद थीं. स्थानीय लोगों ने जैसे ही डूबने की घटना देखी, तुरंत पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला. वर्षा कुमारी की तब तक मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना पर गोखुलपुर थाना पुलिस और हरनौत के सीओ सोनू कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग की, जिसे सीओ ने प्रक्रिया के तहत देने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

