18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैफे संचालक से लूटकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

चंडी थाना पुलिस ने बेलक्षी गांव के समीप कैफे संचालक से हुई लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

चंडी. चंडी थाना पुलिस ने बेलक्षी गांव के समीप कैफे संचालक से हुई लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 4 सितंबर की रात करीब 9 बजे साइबर कैफे संचालक चंदन कुमार अपने दोस्त दिलीप कुमार के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान बेलक्षी गांव के पास बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित कैफे संचालक ने घटना की जानकारी चंडी थाना को लिखित आवेदन देकर दी थी. पुलिस ने आवेदन प्राप्त होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच-पड़ताल और छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी सोहराय कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि चंडी पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सक्रिय है और किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel