11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव का हुआ स्थानांतरण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित गौरव का स्थानांतरण सुपौल न्याय मंडल में कर दिया गया है.

बिहारशरीफ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित गौरव का स्थानांतरण सुपौल न्याय मंडल में कर दिया गया है. शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा सदन में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. प्रधान जिला जज अमिताभ चौधरी ने अमित गौरव को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर विदाई दी. इस मौके पर अमिताभ चौधरी ने कहा कि न्यायिक आदेश से ही न्यायिक पदाधिकारी की प्रतिभा निखरती है. उन्होंने अमित गौरव के 10 महीने के संक्षिप्त कार्यकाल में तीन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन की प्रशंसा की. अमित गौरव मई 2024 में प्राधिकार के सचिव बनाए गए थे. उनके पिता विजय कुमार मंडल भी बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय से वर्ष 2010 में एडीजे के पद से सेवानिवृत हुए थे. अमित गौरव 2018 बैच के न्यायिक पदाधिकारी हैं और उन्होंने कटिहार से अपनी न्यायिक सेवा की शुरुआत की थी. उनकी पत्नी नंदिता कुमारी भी इसी न्यायालय में एसडीजेएम के पद पर कार्यरत थीं, जिन्हें भी स्थानांतरित किया गया है. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, अखौरी अभिषेक सहाय, संजय सिंह, धीरज कुमार भास्कर, धीरेंद्र कुमार, रणविजय कुमार, महावीर प्रसाद, कन्हैया लाल यादव, योगेंद्र कुमार शुक्ला, विकास कुमार, अभय सिंह, सूरज प्रकाश, शत्रुंजय कुशवाहा, अनुराग गौरव, रोहित कुमार वर्मा, राजा शाह, गीतांजलि ,वर्षा कुमारी, पल्लवी वर्षा, आकांक्षा आनंदराकेश कुमार दीपक, सन्नी कुमार समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी के अलावा कर्मी मुकुंद माधव, कौशल कुमार, मंजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel