बिहारशरीफ. ड्रोन परिचालन के लिये जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित आत्मा सभागार में शुक्रवार को चयनित उदमियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. आत्मा के परियोजना निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उदयमी योजना के अंतर्गत ड्रोन खरीदने और इसे उदयम के रूप में स्थापित करने के लिये जिले से अबतक कुल पंद्रह आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त इन आवेदनों के आधार पर इन्हें एक दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे सहज और सरल तरीके से पूरी जानकारी के साथ ड्रोन का परिचालन कर खाद एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव इच्छुक किसानों के खेतों में कर सके. उन्होंने बताया कि ड्रोन खरीदने के लिये कृषि विभाग द्वारा निर्धारित नियम व शर्तों के अनुसार अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है