20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास कोई प्लान नहीं

शहर में यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास कोई प्लान नहीं है. भीषण जाम की स्थिति से शहर प्रत्येक दिन कराहता रहता है.

बिहारशरीफ.

शहर में यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास कोई प्लान नहीं है. भीषण जाम की स्थिति से शहर प्रत्येक दिन कराहता रहता है. सबसे दयनीय स्थिति सिग्नल प्वाइंट वाले चौराहे की बनी रहती है. शहर के हृदयस्थली माने जाने वाला अस्पताल मोड़ भी जाम की चपेट में रहता है. यहां जाम से निजात पाने को लेकर बनाये गये कट रोड पर ठेले वालों ने अपना कब्जा जमा लिया है़ अस्पताल मोड़ से भराव पर की ओर जाने वाली सड़क के बीचो-बीच फ्लाई ओवर का काम चल रहा है. इस मार्ग से होकर प्रत्येक दिन हजारों वाहन गुजरते हैं. जो जाम की स्थिति पैदा कर रहा है. यातायात नियंत्रण को लेकर उक्त स्थान पर किसी भी यातायात पुलिस को नहीं लगाया गया है. जिससे स्थिति और विकराल हो जाती है. जिस स्थान पर फ्लाई ओवर को निर्माण हो रहा है,उस मार्ग से दोनों तरफ से वाहनों का आवागन बना रहता है.पास में एक बड़ा गड्ढा भी निर्माण एजेंसी द्वारा बना दिया गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसी तरह भराव पर से कारगिल चौक की ओर जाने जाने वाली सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर के गगन दीवान के पास भी फ्लाई ओवर को काम चल रहा है. जिससे आवागनम काफी प्रभावित है. गगन दीवान के पास वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस की एक टीम तैनात रहती है,जिन्हें यातायात नियंत्रण से कोई लेना-देना नहीं है.

सिग्नल प्वाइंट वाले चौराहों की स्थिति और दयनीय : शहर के पांच चौराहे सिग्नल प्वाइंट से सजे हैं. जिसमें अस्पताल चौराहा,एतवारी बाजार,सोहसराय मोड़,मछली मंडी व भैसासुर चौराहा शामिल है. इन पांचों चौराहों को जाम से मुक्त रखने को लेकर यातायात विभाग ने सिग्नल प्वाइंट से जोड़ा. नियमत: वैसे चौराहे जिसे सिग्नल प्वाइंट से जोड़ा गया है, वहां पर यातायात नियंत्रण को लेकर यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है, लेकिर अस्पताल चौराहे को छोड़कर किसी भी चौराहों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी नहीं रहती है. शहर के मछली मंडी के पास जाम की स्थिति बनी रहती है. यातायात नियंत्रण को लेकर किसी तरह का ट्रैफिक प्लान नहीं होने से ऐसी स्थिति से शहर के लोग दो-चार होते रहते हैं. सिर्फ वीवीआइपी मूवमेंट के वक्त ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता बढ़ जाती है

यातायात नियंत्रण को लेकर इन तथ्यों पर ध्यान देने की आवश्यकताफ्लाइओवर निर्माण स्थल पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थाबड़े शहरों की तर्ज पर शहर के सभी सिग्नल प्वाइंट वाले चौराहों पर विशेष अस्थायी यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना

यातायात नियंत्रण को लेकर शाम के वक्त वाहनों को मार्ग प्रशस्त करने को लेकर रेड व ग्रीन कलर की इलेक्ट्रॉनिक पट्टी वाली मशीनवॉकी-टॉकी से लैस यातायात पुलिस

शहर के वैसे मार्ग जहां फ्लाई ओवर का कार्य चल रहा है,ऐसे मार्गों को वन- वे करने की दिशा में कामकहते हैं अधिकारी

यातायात नियंत्रण को लेकर शहर में तीस प्वाइंट बने हैं. यातायात पुलिस को नियमित ड्यूटी करने का निर्देश है. वैसे स्थान जहां फ्लाइओवर का निर्माण चल रहा है,उन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी. शहर के सभी चौराहों के सिंग्नल प्वाइंट का समय को कम किया जायेगा. जिससे जाम की स्थिति नहीं बन सके. इसके लिए नगर निगम से बात की जायेगी. शहर में यातायात नियंत्रण को लेकर तीस विशेष प्वाइंटस बनाये गये हैंं. यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस विशेष प्लान पर काम कर रहा है.खुर्शिद आलम, यातायात पुलिस उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें