14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में नशा खुरानी गिरोह ने टोटो को लूटा

हरनौत में इन दोनों नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसके चलते आम लोग तो क्या टोटो चालक भी सुरक्षित नहीं है.

हरनौत. हरनौत में इन दोनों नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसके चलते आम लोग तो क्या टोटो चालक भी सुरक्षित नहीं है. नया मामला किचनी गांव के पास हरनौत सकसोहरा मार्ग पर घटी. जहां नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने टोटो चालक को नशे में बेहोश कर टोटो लेकर फरार हो गया. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला सबनीमा निवासी पीड़ित टोटो चालक नीतीश कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर बाईपास में शाम 7:30 बजे चार की संख्या में अज्ञात बदमाश यात्री बनकर आए थे. जिन्होंने हरनौत स्टेशन से चार अन्य महिलाओं को ले जाने के लिए भाड़ा किया. बदमाशों के द्वारा यह कहा गया था कि हरनौत स्टेशन से चार महिलाओं को टोटो पर बख्तियारपुर लाकर छोड़ देना है. जिसका भाड़ा साढ़े चार सौ रुपये तय हुआ. हरनौत पेट्रोल पंप मोड़ के पास पहुंचे तब टोटो पर सवार बदमाशों ने किसी दुकान से पानी व स्प्राइट की बोतल लाया. आधा बोतल स्प्राइट व पानी पीने के बाद पीड़ित चालक को भी पीने के लिए दिया. थोड़ी देर बाद टोटो चालक को कुछ संदेह हुआ और वह टोटो से उतरने लगा. इस दौरान बदमाश चालक को उतरने नहीं दिया. बदमाश बेहोशी की हालत में किचनी गांव के पास बने यात्री शेड में सुलाकर टोटो लेकर फरार हो गया. सुबह पांच बजे के करीब किचनी गांव के ग्रामीणों कि नजर यात्री शेड में अज्ञात व्यक्ति को सोते देखा. उन्होंने पूछताछ किया. उस समय टोटो चालक बेहद ही नशे में था. ग्रामीणों के सहयोग से उसे ठंडा पानी पिलाया गया एवं होश में लाने का कोशिश किया गया. तब जाकर पीड़ित घटना के बारे में बताया. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. पीड़ित ने थाने में जाकर लिखित आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अब शाम सात आठ बजे ही अपराधिक घटनाएं घटती है तो उस समय पुलिस के द्वारा की जा रही पेट्रोलिंग का क्या मतलब. कम से कम दस बजे रात तक तो लोग अपने आप को सुरक्षित समझ सके. थाना अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दी गई है. प्राथीमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel