बरबीघा. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डॉ अशोक चौधरी आज बरबीघा पहुंचेंगे.वह बरबीघा के पुराने हटिया मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.गौरतलब हो कि 12 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण सड़क एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 175 सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन का कार्य आरंभ किया गया था. इस कार्य को जनता के बीच बताने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अशोक चौधरी शामिल होंगे.इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और आम लोगों की समस्याओं को सीधे सुनना है.मंत्री अशोक चौधरी इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और सरकार की प्राथमिकताओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देंगे. कार्यक्रम में सड़क के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी सहित कई मुद्दों पर जनता से फीडबैक लिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बैठने एवं सुनवाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है.इस जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर इलाके में उत्साह का माहौल है. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जो अपनी बात सीधे मंत्री तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं.यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी साबित हो सकता है और जनभागीदारी से शासन को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

