शेखपुरा. उत्पाद विभाग ने छापामारी में एक महिला शराब कारोबारी के साथ-साथ दो व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक डीम्पी कुमारी के नेतृत्व में बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर में छापामारी की गई. जहां महिला शराब कारोबारी विनोद चौधरी की पत्नी बबीता देवी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. दूसरी ओर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शेखपुरा नगर क्षेत्र के पुलपर और चकदीवान मोहल्ले से दो व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. पुलपर निवासी बजरंगी प्रसाद के पुत्र टुनटुन कुमार और चक्दीवान के किशोरी राम के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार करने के बाद दोनों के सांस की जांच ब्रेथ एनलाजर मशीन से की गई. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

