इसलामपुर. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग -अलग गांवो में छापेमारी कर अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हिलसा जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इसलामपुर थाना क्षेत्र के मुड़लाविगहा गांव मे छापेमारी कर हत्या का असफल प्रयास करने का नामजद आरोपी महेन्द्र यादव और नौरंगा गांव से वारंटी पिता – पुत्र बृजनंदन यादव एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे हिलसा भेज दिया. दूसरी और खोदागंज थाना पुलिस ने खोदागंज थाना क्षेत्र के सेरथुआ खुर्द गांव मे छापेमारी कर वारंटी फनटूस कुमार एवं खुदागंज बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे पप्पू कुमार प्रसाद नामक एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

