11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान

शनिवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 28 वर्षीय युवक की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. मृतक युवक स्थानीय तोडा गांव निवासी श्याम सुंदर चौधरी का पुत्र धर्मेंद्र चौधरी था.

सरमेरा (नालंदा) शनिवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 28 वर्षीय युवक की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. मृतक युवक स्थानीय तोडा गांव निवासी श्याम सुंदर चौधरी का पुत्र धर्मेंद्र चौधरी था. घटना गोपालबाद पथ पर शनिवार देर रात्रि की है. घटना की सूचना पर डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी बबन कुमार सिंह ने गंभीर अवस्था में पीड़ित को सरमेरा सीएचसी लाया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी का पावापुरी स्थित बिम्स रेफर कर दिया. वहां से रेफर होने के बाद पटना ले जाने के क्रम में जख्मी ने रास्ते में अपना दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों ने शव को कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में रखकर मुआवजे की मांग पर अड़े थे. कंपनी के पदाधिकारी से मिलने तथा दिवंगत के बड़े भाई का दिल्ली से लौटने का इंतजार कर रहे थे. शव आने की सूचना पर सरमेरा थाने के एसआई रितु रंजन कुमार, एएसआई विक्रम कुमार व डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद त्रिपुरारी सिंह, निर्मल कुमार उर्फ लाली सिंह एवं कंपनी के पदाधिकारी सहित अन्य लोगों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर बढ़िया गांव के निकट पुल पुलिया निर्माण करने वाले हाली हाक कंस्ट्रक्शन कंपनी में वाहन चालक का काम करता था. घटना के दिन वह संध्या चार बजे कंपनी के प्लांट से पानी का टैंकलोरी लेकर निकला था. पटना जिले के भदौर थानान्तर्गत बकमा गांव के पास निर्माण स्थल से पानी पहुंचा कर वापस लौट रहा था. इस बीच गोपालबाद गांव स्थित सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर पर टैंकलोरी लगे ट्रैक्टर के इंजन का एक साइड का दोनों चक्का चढ़ गया. जिसके कारण अचानक इंजन पलट गई. जिसके कारण चालक धर्मेंद्र उसमें दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पीड़ित ने रास्ते में अपना दम तोड़ दिया. हादसे के बाद दिवंगत की पत्नी आरती देवी, मां सुनैना देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. जबकि पिता एवं छोटे भाई जितेंद्र भी गहरे सदमे में हैं. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. दिवंगत की दो बेटी व दो बेटा है. इसके पालन पोषण की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया की अंत्येष्टि कर लौटने के बाद परिजन द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel