सिलाव. रात के दो बजे नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गया, जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगा. सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद उसे को सुरक्षित नीचे उतारा. मौके पर जुटी भीड़ युवक को नीचे उतरने को कह रहे थे. युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव निवासी गोलू कुमार के रूप में की गयी है. गनीमत रही कि युवक को सही समय पर बचा लिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. युवक की मानें तो उसकी माता-पिता की मौत हो चुकी है. जिससे वह परेशान होने की बात बताया है. ग्रामीणों ने बताया करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर वह माहुरी गांव पहुंचा और मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सुबह होते ही जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. पुलिस ने बताया की युवक सिलाव थाने के पाकी गांव निवासी स्वर्गीय सुनील सिंह के 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है. उसके परिवार और गांव वालों से भी संपर्क किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद युवक को उनके हवाले कर दिया जायेगा. मोबाइल टावर चढ़े युवक को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. शराब के नशे में बदमाशों ने अधेड़ को किया मारपीट कर जख्मी
शेखपुरा. शराब के नशे में बदमाशों ने सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में अधेड़ छोटेलाल मांझी को मारपीट का जख्मी कर दिया. अपने दादा को बचाने आए पोता अमित कुमार को भी बदमाशों ने पिटाई कर दी. घायल छोटेलाल मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल छोटेलाल ने सदर अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह रात्रि में अपने गांव के खलिहान की ओर जा रहा था. इसी बीच शराब की नशे में उनके गांव के विजय पंडित, गणेश पंडित, सोनू पंडित, दिवाकर पंडित आदि ने घेर कर उसके साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट कर दी. बदमाशों ने उसे रात्रि में इधर-उधर गांव के बाहर टहलने पर आपत्ति जताते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. सदर अस्पताल में घायल छोटेलाल मांझी का इलाज स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. जहां उनकी स्थिति स्थिर बतायी गयी है. उनके हाथ, पैर और शरीर के अन्य भाग पर जख्म के निशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

