बिहारशरीफ. बुधवार की शाम पुलपर चौक बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान में कार्यरत मजदूर की सीढ़ी से गिरने के कारण मौत हो गई. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजधान पासवान के रूप में हुई है.मकान के गृहस्वामी लड्डू कुमार ने बताया कि राजधान पासवान उनके मकान के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे. शाम करीब चार बजे वे निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी पर चढ़े हुए थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वे नीचे गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि राजधान पासवान अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनकी मौत से परिवार गहरे आर्थिक संकट में घिर गया है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे वे इस कठिन समय में कुछ राहत पा सकें.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

