15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल शक्ति अभियान के तहत 59037 योजनाओं पर हुआ काम

जिले में अब तक जल शक्ति अभियान के तहत 59037 योजनाओं पर काम किये गये हैं. जल शक्ति अभियान जल संचय करने के लिए कई योजनाओं का एक समुह है.

बिहारशरीफ. जिले में अब तक जल शक्ति अभियान के तहत 59037 योजनाओं पर काम किये गये हैं. जल शक्ति अभियान जल संचय करने के लिए कई योजनाओं का एक समुह है. जल शक्ति अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और भूजल स्तर में सुधार करना है. बिहार सरकार ने भी इस अभियान को राज्य में सक्रियता से लागू किया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर करने के लिए. इसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण. तालाबों, कुओं और नहरों का जीर्णोद्धार. वर्षा जल संचयन. बारिश के पानी को स्टोर करके भूजल रिचार्ज करने पर काम करना. जल स्रोतों का पुनरुद्धार. नदियों, झीलों और पोखरों को पुनर्जीवित करना. ग्रामीणों को जल की बचत के लिए प्रेरित करना. जिले में जल शक्ति अभियान के तहत करीब 14 चेक डैम निर्माण किये गये है. मनरेगा योजना के माध्यम से नदियों और नालों पर कई छोटे बाँध बनाकर जल संचयन.गाँवों में पुराने तालाबों को दोबारा उपयोगी बनाने पर बल दिया जा रहा है. नए जलाशयों का निर्माण और पुरानों का विस्तार किया जा रहा है. जल शक्ति अभियान के तहत सबसे अधिक मनरेगा योजना से 4108, पीआरडी से 1797 योजना और अन्य विभाग से 32 जल संयय के लिए योजनाएं पर काम किये गये है. प्रखंडस्तर पर बात करें तो अब तक जल शक्ति अभियान के तहत सबसे अधिक हिलसा में 504 और सबसे कम राजगीर में महज 85 योजनाओं पर काम हुए हैं. जिला ग्रामीण अभिकरण के डीपीओ प्रणव कुमार ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से जल संचय पर काम किया जा रहा है. इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा. भूजल स्तर में सुधार होगा. पेयजल की कमी से निजात मिलेगी. जल्द ही ग्राम पंचायत को जल शक्ति अभियान से जोड़ा जायेगा. यह अभियान मनरेगा और अन्य योजनाओं के मिलाकर चलाया जा रहा है. प्रखंडस्तर पर जल शक्ति अभियान का काम-

प्रखंड-जल शक्ति अभियान

अस्थावां-426

बेन-223

बिहारशरीफ-610

बिंद-180

चंडी-285

एकंगसराय-439

गिरियक-286

हरनौत-371

हिलसा-504

इस्लामपुर-265

करायपरसुराय-202

कतरीसराय-188

नगरनौसा-330

नूरसराय-190

परवलपुर-294

रहुई-218

राजगीर-85

सरमेरा-154

सिलाव-502

थरथरी-153

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel