22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ने दिया धरना

नालंदा जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के द्वारा गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल चौराहा पर धरना का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. नालंदा जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के द्वारा गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल चौराहा पर धरना का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष असगर भारती ने की. धरने का संचालन कांग्रेस नेता राजीव कुमार मुन्ना ने किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में लगातार विभिन्न प्रकार के घोटाले किए जा रहे हैं. कभी प्रोन्नति घोटाला तो कभी बेंच -डेस्क घोटाला सामने आ रहा है. इससे सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक रहा है. इस अवसर पर अखिल भारतीय असंगठित कामगार यूनियन के प्रदेश प्रभारी विवेक यादव सहित कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. नेताओं ने इन घोटालों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य दोषी कर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. घोटाले की जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराई जाए ताकि असली दोषियों का पर्दाफाश हो सके. धरने के बाद कांग्रेस नेताओं ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौंपा.इस धरने में कांग्रेस के नेता नरेश प्रसाद अकेला, मो. हैदर आलम, किशोर कुमार, शशिभूषण पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद पासवान, नंदु पासवान, कृष्णा दास, सरफराज मलिक, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, हाफिज महताब रंधीर रंजन मंटू, रवि गोल्डेन, इमरान जवान, नील कुमार, भूप सिंह, संजय सिंह, सुमन कुमार, विभा कुमार, संजु पांडेय, नवीन कुमार, विवेक भाव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel