बिहारशरीफ. गर्मी के मौसम बढ़ते ही आग लगी की घटना शुरू हो गई है. हरनौत प्रखंड क्षेत्र पोआरी पंचायत के अलीनगर गांव में शनिवार के खंधे में गेहूं की फसल में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दोपहर के वक्त अचानक गेहूं के खेत से आग की लपेट उठने लगा.उसके बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाने में जुट गए.आग लगने से गांव में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय हरनौत थाना पुलिस को आग लगी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए. आग इतनी भयानक फैल गया कि देखते ही देखते पूरा खंधा अपने चपेट में ले लिया. पीड़ित किसान नीतीश यादव, वीरू यादव, विश्वकर्मा यादव, अभय ,अशोक, विपिन,नीतू देवी, संतोष,रमेश, दीपक,अनुज, वीरेंद्र समेत दर्जनों किसान ने बताया कि अलीनगर गांव स्थित पुरवारी खंधा में पंचायत क्षेत्र के अलीनगर एवं बीरमपुर गांव के दर्जनों किसान का एक सौ से अधिक बीघा में गेहूं का फसल लगा हुआ था. गेहूं के खेत के बगल में ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकलने लगा इसके वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई. पीड़ित किसानों ने बताया कि इस आग लगी में 50 बीघा से अधिक गेहूं के फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया. आग लगी की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया एवं अंचल कार्यालय के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पीड़ित किसान के द्वारा स्थानीय थाना एवं सीओ को लिखित आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की. वही घटना के संबंध में एसएचओ अमरदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद इसकी जांच की जाएगी. उधर चेरो ओपी क्षेत्र के चखामिंद गांव भी विनोद केवट के खेत में आगलगी की घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

