बिंद (नालंदा). स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालक के साथ बैठक की गई. इस बैठक में थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने सभी डीजे संचालक को बताया कि सभी को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया है. साथ ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करने के निर्देश भी दिए गए. डीजे संचालन पर पूर्णतः बंद रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि धार्मिक जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तेजक गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी. भक्ति गीतों को ही बजाने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा, जुलूस के मार्ग में किसी भी प्रकार की अड़चन डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. त्योहार के दौरान पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. थानाप्रभारी ने सभी से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. इस मौके पर संदेश कुमार, पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है