18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-भारत! के नारों से गूंजता रहा स्टेडियम

दूधिया रोशनी से जगमगाते हॉकी स्टेडियम में जब भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया़

राजगीर. दूधिया रोशनी से जगमगाते हॉकी स्टेडियम में जब भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया़ हाथों में तिरंगा लहराते हुए दर्शकों ने “इंडिया-इंडिया, भारत-भारत” के नारों से माहौल गुंजा दिया. खिलाड़ियों के कदमों में जोश और आँखों में जीत का संकल्प झलक रहा था. पूरे स्टेडियम में देशभक्ति का जज़्बा छा गया, मानो हर दर्शक टीम इंडिया का हिस्सा बन गया हो. दूधिया रोशनी से नहाए हॉकी स्टेडियम का नज़ारा देखते ही बन रहा था. जब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरे तो चारों ओर का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया. दर्शकों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए जोरदार नारों से पूरा स्टेडियम गुंजा दिया. “इंडिया-इंडिया… भारत-भारत!” खिलाड़ियों के कदमों में जोश और आंखों में जीत का संकल्प था. दर्शकों का यह उत्साहवर्धन खिलाड़ियों के मनोबल को और ऊंचा उठा रहा था. हर सीट से उठती तालियों और नारों की गूंज ने माहौल को ऐसा बना दिया मानो पूरा देश एक साथ मैदान में खड़ा हो गया हो. हाफ टाइम के दौरान राजगीर हॉकी स्टेडियम का नजारा अद्भुत हो गया. कुछ क्षणों के लिए जब स्टेडियम की लाइटें बंद की गईं तो पूरा मैदान अंधेरे में डूब गया. तभी दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों दर्शकों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जला दी. देखते ही देखते चारों ओर जगमगाहट फैल गई और ऐसा लगा मानो आसमान के तारे धरती पर उतर आए हों. यह दृश्य खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए रोमांचक और यादगार बन गया. पूरा स्टेडियम उत्साह और ऊर्जा से भर गया. यह क्षण खेल भावना और दर्शकों के उत्साह का अनूठा प्रतीक बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel