इस्लामपुर. कड़ाके की ठंड के बीच आमलोगों के बीच पुलिस से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए के लिए पुलिस के आलाधिकारी आपके नजदीकी थाने में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक भारत सोनी जनता दरवार में आम जनता से रु – ब – रु होकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली, आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास, नजरिया, अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहयोग और पुलिस से सहयोग सहित अन्य पुलिसिंग पर्यवेक्षण के लिए इस्लामपुर थाना में जनता दरवार में रहेंगे. जनता दरवार के बाद पुलिस कप्तान भारत सोनी इस्लामपुर इस्लामपुर अंचल अर्थात पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण सह पर्यवेक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

