इस्लामपुर. इस्लामपुर प्रखंड के खोदागंज बाजार में परम्परागत वर्षों से होने वाले चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर करीब पाँच हजार महिला -युवतियों ने नये परिधान में अनुशासित तरीके से पंक्तिबद्ध होकर सिर पर कलश रखकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा का नेतृत्व स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रौशन, जद यू नेता रुहैल रंजन, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र चौहान, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी एल०आई०सी०मुकेश कुमार, सतीश चौधरी, पूर्व मुखिया बृजनन्दन प्रसाद अकेला सहित अन्य कई लोगों ने किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है. विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि दुर्गा पूजा अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है, इसे शुद्ध अंतःकरण से पूरे नवरात्र में मनाया जाता है. शोभायात्रा खोदागंज दुर्गा स्थान से चलकर मीठी कुआँ से जल भरकर राजगीर रोड होते खोदागंज थाना से मुकेश कुमार एल०आई०सी०के मकान होते हुए पुनः दुर्गा स्थान पहुँचकर कलश रख पूर्व से वितरित हो रहे प्रासाद ग्रहण किया. शोभायात्रा में घोड़ा, बग्धी लगा घोड़ा, बड़े- बड़े बजरंगी पताका, समिति के पदाधिकारियों के सौजन्य से श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, चीनी-नींबू का शर्बत के साथ लाउडस्पीकर से भक्ति संगीत के प्रसारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. हालांकि पूरे शोभायात्रा के मार्ग में थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पुलिस बल की मुकम्मल व्यवस्था देखी गई. पूरे शोभायात्रा के मार्ग में जगह जगह पर महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला पुलिस कर्मियों को एहतियात के तौर पर लगाया गया था. शोभायात्रा के दौरान चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार, मंत्री रिपू यादव उपाध्यक्ष संजीव कुमार स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष धनन्जय कुमार, उपमंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, अखिलेश यादव, ऋषिकेश कुमार, संजय साव, भीम गोस्वामी, मनीष विश्वकर्मा, छोटेलाल, समाजसेवी शिक्षक शम्भु प्रसाद, रौशन कंदवे यादव सहित समिति के कई सदस्य व्यवस्था इंतजाम में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

