बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र के कोयरी बीघा गांव की है, जहां एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि टैंकर, एक मारुति कार को बचाने के प्रयास में तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही नवादा, राजगीर और गिरियक थाना की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टैंकर कतरीसराय की ओर जा रहा था. बताया जाता है कि यह तेल टैंकर कतरीसराय के किसी पेट्रोल पंप की थी. गिरियक थाना अध्यक्ष ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है यातायात सुचारू रूप से चालु कर दिया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

