10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से ओपीडी सेवा रही ठप

डॉक्टरों के तीन दिवसीय राज्यस्तरीय आंदोलन के तहत गुरुवार को प्रथम दिन कार्य बहिष्कार किये जाने से शेखपुरा में स्वस्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई. शेखपुरा सदर अस्पताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज को पहुंचे मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

शेखपुरा. डॉक्टरों के तीन दिवसीय राज्यस्तरीय आंदोलन के तहत गुरुवार को प्रथम दिन कार्य बहिष्कार किये जाने से शेखपुरा में स्वस्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई. शेखपुरा सदर अस्पताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज को पहुंचे मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इसी तरह का नजारा सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी देखा गया. इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के जिला अध्यक्ष सिविल सर्जन दो संजय कुमार ने बताया कि संघ के आह्वान पर शेखपुरा जिले में भी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया है.जिसके कारण सदर अस्पताल में भी ओपीडी सेवा प्रभावित हुई है. जबकि, इमरजेंसी सेवा निर्बाध रूप से जारी है. गुरुवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में डॉक्टर जहां कार्य बहिष्कार पर रहे. वहीं कर्मी अपनी ड्यूटि पर मौजूद रहे. डॉक्टरों के आंदोलन के संबंध में किसी तरह की जानकारी लोगों को नहीं होने के कारण आम दिनों की तरह बड़ी संख्या में मरीज सदर अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन डॉक्टर के कक्ष के आगे घंटों इलाज करवाने आए मरीजों को बाद में डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार आंदोलन के सबंध में जानकारी दी गयी. जिसे निराश होकर मरीजों को बिना इलाज करवाए वापस लौटना पड़ा. रजिस्ट्रेशन और दवा काउंटर रहा खाली

डॉक्टरों के तीन दिवसीय आन्दोलन के पहले दिन सदर अस्पताल में कुछ मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. जिसे देखा भी गया. वहीं बाद में कार्य बहिष्कार के कारण बड़ी तादाद मरीजों को बिना दिखाए वापस लौटना पड़ा. इससे कई लोगों ने डॉक्टरों के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस तरह के आंदोलन से हजारों लोग परेशान हुए.डॉक्टरों के इस आन्दोलन के संबंध में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देनी थी,

क्या है डॉक्टरों की मांग

डॉक्टर्स बायोमेट्रिक डेली अटेंडेंस के आधार पर सैलरी रोके जाने से नाराजगी जताते हुए कार्य बहिष्कार को लेकर एकजुट हो गए हैं. इसके साथ ही गुरुवार से तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. डॉक्टरों का अस्पताल में रहने के लिए आवास के साथ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने आदि की मांग शामिल हैं. डॉक्टरों को वेतन कई माह से नहीं मिल रहा है. डॉक्टर कम है और काम ज्यादा है.इन सब मांगों को लेकर 27 से 29 मार्च तक डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार आन्दोलन का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel