बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर हरनौत प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी उज्ज्वल कांत ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चयनित पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि सोराडिह पंचायत में एक वार्ड सदस्य और एक पंच पद, नेहुसा पंचायत में एक पंच पद और चौरैया पंचायत में एक पंच पद के लिए उपचुनाव होना है.
नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 14 जून 2025 से हो चुकी है, जो 20 जून 2025 तक चलेगी. हालांकि, पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया.
21 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी.
24 और 25 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.26 जून को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी, साथ ही चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है