हिलसा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 71 वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर हिलसा अनुमंण्डल मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गए है जिसमें शहर के रामबाबू हाई स्कूल में 900, एसयू कॉलेज में 840 एवं उच्च विद्यालय मई मे 636 कुल मिलाकर 2076 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को होने बाले परीक्षा को लेकर बाहर से परीक्षार्थी पहुचे जिन्हें ठहरने के लिये होटल का चक्कर लगाना पड़ा. होटलों में भी ठहरने की जगह नही मिली जहाँ बाहर से आये परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने पहल करते हुए दर्जनों परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों को रैनबसेरा में ठहरने की उत्तम व्यवस्था किया गया है़ मुख्य पार्षद ने कहा कि बाहर से आये परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नही होने दिया जाएगा़ उनके मदद के लिये नगर परिषद व हमारा टीम तत्पर है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

