बिहारशरीफ. सदर प्रखंड अंतर्गत मेघी नगवां पंचायत के संगत पर गांव में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत एनएच 82 राजगीर रोड से अमरपुरा एवं दीपनगर से मनियावां सड़क भाया उच्च विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र के आगे तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछा है तथा युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जारी है. बिहार सरकार ने पूरे राज्य को अंधकार युग से बाहर निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. इसका श्रेय सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को ही जाता है. उन्होंने न केवल बिहार की तस्वीर बदली बल्कि लोगों के मन में विश्वास और सकारात्मकता का भाव जगाया है. केंद्र सरकार ने बिहार की अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम फैसला लिया है. राज्य को कुल 367.94 करोड़ रुपये की परियोजना राशि मंज़ूर की गई है, जिसके तहत 103 नए पुलों और 5 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है.राज्य के 61 प्रखंडों में नए आउटडोर स्टेडियमों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, जिस पर लगभग 123 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह कदम ग्रामीण स्तर पर युवाओं को खेलों के लिए बेहतर मंच प्रदान करेगा तथा बिहार को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर ले जाएगा. बिहार में हर हाथ को रोजगार मिले इसके लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है. बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 2 लाख रू तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए 58,248 लाभुकों का चयन किया गया है. इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, जीतन चौहान, संजय प्रसाद कुशवाहा, प्रदीप मुखिया, सकलदीप प्रसाद, मनोज यादव, रविन्द्र कुशवाहा, संतोष मेहता, मनोज यादव, सुनील रविदास, सतीश कुमार, शिवचरण प्रसाद कुशवाहा, दिनेश साव, किशोर कुशवाहा, सुधीर शर्मा, रविन्द्र प्रसाद, मुन्ना पासवान, विनोद कुमार, संजय राउत, सुबोध राउत, नवल प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पवन यादव, सौरभ यादव, नरेश महतो, मनोज कुमार, सुरेन कुमार, हजारी महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है