बिहारशरीफ. बेन प्रखंड के अकौना पंचायत अंतर्गत जंघारो गांव में वुधवार को पुरवारी नदी के छठ घाट में छह लाख की राशि से नवनिर्मित सीढ़ी निर्माण व शिवनारायण प्रसाद के घर से दिनेश प्रसाद के घर तक 4 लाख की राशि से नवनिर्मित ईट सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2005 की तुलना में आज राज्य में वृहद जिला पथों की लंबाई दोगुनी हो गई. बिहार में सड़कों के बढ़ते नेटवर्क ने राज्य को एक नई ऊंचाई दी है. नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता और संकल्प आज धरातल पर पूर्ण होते दिख रहे हैं. उनके कुशल नेतृत्व में बिहार भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. बिहार में एक ऐसा परिवार है, जिसकी आँखें बंद हैं तथा कान सुन्न पड़ चुके हैं. उसे न बिहार का विकास दिखाई देता है और न ही बिहारियों का बढ़ता स्वाभिमान नजर आता है. विरोध की राजनीति ने उसे ऐसा जकड़ लिया है कि अब खुद को नहीं संभाल पा रहा है. विपक्ष जितनी भी साजिशें रच ले, बिहार की जनता उसके झांसे में नहीं आएगी. बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता ही रहेगा. अब लोग बिहारी कहने में गर्व महसूस करते हैं. नीतीश कुमार हमेशा से बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करते हैं. अपने राजनैतिक प्रारंभिक काल से ही गरीबों की सेवा करना ही उनका प्राथमिक लक्ष्य रहा है. हर-घर बिजली, हर-घर नल जल, नीतीश सरकार के लिए केवल वादे नहीं बल्कि निश्चय हैं. सात निश्चय के तहत बिजली, सड़क, शौचालय और सड़कों के जाल ने बिहार के विकास को एक नई दिशा दी है. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, अनिल प्रसाद, जीतू मांझी, रामेश्वर केवट, सुनील मांझी, चुलचूल केवट, मो कलीम, सीताराम केवट,
टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, भागेरण पाल, धुरी मांझी, जीतू कुशवाहा, शशि कुशवाहा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है