बिहारशरीफ. नालंदा जिले की कराटे टीम ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाते हुए फर्स्ट बिहार स्टेट नाहा टे गोजू आरयू कराटे डो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. इंस्ट्रक्टर अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में न केवल दमदार उपस्थिति दर्ज की, बल्कि पदकों की झड़ी लगाकर नालंदा को गौरव बढ़ाया हैं. खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए. प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी दो स्वर्ण पदक, रजित कुमार एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक, प्रिंस राज दो रजत पदक,आरव राज एक रजत और एक कांस्य पदक, प्रिया भारती एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक हासिल किया है. अजय कुमार पासवान ने कहा, यह सिर्फ एक शुरुआत है. हमारे खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है और हम उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आने वाले समय में नालंदा के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने हुनर की चमक बिखेरेंगे. नालंदा की इस जीत से न केवल जिले का मान बढ़ा है, बल्कि यह सफलता आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

