बिहारशरीफ: ईद को लेकर बाजारों में रौनक पहले से बढ़ गयी है. शहर के पुलपर क्षेत्रों में कपड़ा,इत्र,टोपी व फलों की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था को लेकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. यातायात पुलिस उपधीक्षक खुर्शीद आलम ने बताया कि शहर के वैसे स्थान जहां त्यौहार को लेकर भीड़ बढ़ी है,उन स्थानों को चिन्हित करते हुए यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस बल को विशेष तौर पर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

