10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनवी की एंबुलेंस का हो रहा दुरुपयोग

एंबुलेंस का प्रयोग आमतौर पर बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है लेकिन जिले में अधिकारी अपने कार्यालय के कामकाज को निबटने के लिए भी एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बिहारशरीफ. एंबुलेंस का प्रयोग आमतौर पर बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है लेकिन जिले में अधिकारी अपने कार्यालय के कामकाज को निबटने के लिए भी एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं. मामला जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर का है जहां विद्यालय के छात्रों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा सांसद निधि से एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी थी. सांसद निधि से प्रदत्त यह एंबुलेंस, जो बीमार बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दी गई थी. उसका इस्तेमाल विद्यालय प्रशासन द्वारा अधिकारियों को कार्यालय कार्य निबटाने के लिए किया जा रहा है. सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की एंबुलेंस जिला शिक्षा कार्यालय में मौजूद पाकर लोगों को आशंका हुई तथा चालक से इस मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि जवाहर नवोदय विद्यालय के अधिकारी तथा कर्मी इस एंबुलेंस से कार्यालय कार्य के लिए जिला शिक्षा कार्यालय आए हैं. सूत्रों की मानें तो जब छात्रों को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है, उस समय एंबुलेंस अन्य कार्यों में व्यस्त रहती है. इससे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सीधा खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस मामले को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है. उनका कहना है कि यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों की जान से खिलवाड़ भी है. नवोदय विद्यालय राजगीर के अधिकारी आये थे डीइओ ऑफिस एंबुलेंस के चालक ने बताया कि हाल ही में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई है. इसी सिलसिले में जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर के कुछ अधिकारी व कर्मी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आना था. स्कूल की मल्टी पर्पस गाड़ी खराब हो गई थी. इसलिए उन्हें एंबुलेंस से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय आना पड़ा. एंबुलेंस स्कूल के बच्चों के लिए आपात सेवा देने के लिए मिली है. स्कूल प्रशासन के आदेश पर वह आए हैं. इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर के प्राचार्य से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel